महंगाई राहत कैम्प में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कर लाभान्वित करावें : शाले मोहम्मद

मंत्री ने पांचे का तला में आयोजित महंगाई राहत शिविर में

गारंटी कार्ड वितरित किए

जैसलमेर, 18 मई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पांचे का तला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान-महंगाई राहत केम्प का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों से संवाद कर उनकों मिल रहे विभिन्न योजनाओं में गारंटी कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

महंगाई राहत कैम्प
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित किए हैं। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाकर उनको मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीयन अवश्य ही करावें ताकि योजनाओं का पूरा लाभ उनको मिले।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान में राजस्व के साथ ही पंचायतीराज के विभिन्न कार्यों को सम्पादित कर लोगों को राहत प्रदान करें वहीं बंटवारे जैसे मामलों को अधिक से अधिक निपटाएं एवं आवासीय पट्टे भी जरूरतमंद लोगों को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि केम्पों में इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महंगाई राहत शिविर में क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कराएं।

मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसुनवाई कर सुने अभाव अभियोग :-

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जिले के जावंध, लाठी, पोकरण, दर्स नगर, आवाय, पांचे का तला सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर अमजने के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

Share This Article
Leave a comment