जैसलमेर, शहरों के संग अभियान में 88 परिवारों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन, बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

जैसलमेर, 18 मई। नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड संख्या 27 के लिए पटवा हवेली के पास संचालित प्रशासन शहरों के संग-महंगाई राहत केम्प का आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा ने निरीक्षण किया एवं वार्डवासियों को विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कराने का आह्वान किया ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिले।

जैसलमेर, शहरों के संग अभियान में 88 परिवारों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन, बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

सहायक अभियंता हंसराज ने बताया कि शिविर में 86 परिवारों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुमार खान, पार्षद कमलेष छंगाणी, दुर्गेश आचार्य के साथ ही समाजसेवी आनंद कुमार, जुगल किशोर शर्मा एवं नगरीय निकाय के साथ ही अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित थे एवं उन्होंने अपने-अपने विभाग सम्बन्धी कार्यों का सम्पादन किया।

Post a Comment

0 Comments