जैसलमेर,12 जनवरी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी माह फरवरी 2024 में एयर फोर्स रेंज ग्राम पंचायत चांधन में प्रस्तावित वायुशक्ति एक्सरसाइज ( फायर पावर डेमोस्ट्रेशन) के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
![जैसलमेर में वायुशक्ति एक्सरसाइज के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन](https://dokadamganvkior.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0023-1024x578.jpg)
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सिंह ने पूर्व में भी जिले में आयोजित वायुशक्ति एक्सरसाइज की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को वायु सेना के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए उत्तरदायित्वों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिला विश्व भर में पर्यटन के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है ऐसे आयोजन से उसकी ख्याति में और वृद्धि होगी। उन्होंने विभागवार अपेक्षित व्यवस्थाओं को समयबद्ध क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में वायुशक्ति एक्सरसाइज के दौरान अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन के संबंध में आवश्यक तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की गई। जिला कलेक्टर सिंह ने आयोजन के दौरान संचार व्यवस्था, एकोमोडेशन, सुचारू जल एवं विद्युत आपूर्ति, सड़कों का सौंदर्यीकरण, मेडिकल टीम की उपलब्धता, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, सुरक्षा, इंटरनेट, मवेशियों की आवाजाही बंद करवाने संबंधी कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने एवं पत्राचार करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
![](https://dokadamganvkior.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0024-1024x578.jpg)
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान विंग कमांडर एके चतुर्वेदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई, सीओ सिटी प्रियंका कुमावत, स्कवाड्रन लीडर मिहिर जोकरकर, डिस्कॉम एसई जे आर गर्ग, पीएचईडी एसई जैराराम, तहसीलदार देशलाराम, वायुसेना के वारंट ऑफिसर एसएस लांबा, सार्जेंट कैलाश रावत सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments