“रूमादेवी-सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृति” के लाभार्थी व स्वर्ण पदक विजेता वालीवॉल खिलाड़ी दिलीप दास का हुआ सम्मान

बाड़मेर: रूमादेवी फाउन्डेशन व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट सेंटर के प्रांगण में स्वर्ण पदक विजेता वालीवॉल खिलाड़ी दिलीप दास का शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया।

»

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप दास जीत चुके हैं कई मेडल

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के सिलोर गांव निवासी दिलीप दास
71वें सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुवाहाटी में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने गत अप्रैल माह में पांडिचेरी में फेडरेशन कप में गोल्ड अपने नाम किया है।
वह कुल 14 बार राष्ट्रीय स्तर व एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं।

फाउण्डेशन निदेशिका डॉ. रूमा देवी ने खिलाड़ी दिलीप दास को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए कहा की दिलीप दास ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है, इनकी तरह ही बाड़मेर के अन्य खिलाड़ी बाड़मेर के साथ ही देश का नाम रोशन करें।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की दिलीप दास पिछले वर्ष “रूमादेवी- सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति” योजना से लाभान्वित हुए थे। हमें गर्व है कि संस्थान से छात्रवृति प्राप्त करने वाले खिलाङी राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

शारिरिक शिक्षक मूलाराम ने दिलिप दास की अभी तक की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संस्थान सचिव विक्रम सिंह व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिलीप दास को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित :-
स्वागत व सम्मान के इस अवसर पर खिलाड़ी दिलीप दास के साथ ही फाउन्डेशन निदेशिका डॉ. रूमा देवी, पीटीआई मूलाराम सारण, संस्थान सचिव विक्रम सिंह, गणेश बोसीया, गौरव चौधरी, टीकूराम कङेला, सुरेश गोदारा, भावेश सुंदेशा, देराराम हींगङा, दिनेश जांगिङ, पार्वती, सुमित्रा, कमला देवी, निक्की सोनी सहित सामाजिक कार्यकर्ता व युवा उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment