जैसलमेर, 18 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम वेयर हाउस जैसलमेर में बेल (भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड) के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम मशीनों की एफएलसी जांच का कार्य किया जा रहा है। इसमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएट मशीनों की पूर्ण रूप से जांच की जाकर उसका सत्यापन किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) गोपाल लाल स्वर्णकार के निर्देशन में एफएलसी का कार्य जारी हैं एवं उनके द्वारा पूरी मोनिटरिंग की जा रही है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वर्णकार ने बताया कि यह जांच कार्य 15 मई से चालू हो गया जो पूर्ण होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि एफएलसी जांच कार्य में आईटीआई के अनुदेशक मनमोहन चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, हरीश कुमार के साथ ही अन्य दक्ष कार्मिक पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में बेल के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम मशीन की की जा रही है एफएलसी जांच
Leave a comment
Leave a comment