मोदरान: जैसे ही शाम होती है गावों में बिजली विभाग वाले सप्लाई काट देते हैं ।
जालोर। (जगमालसिंह राजपुरोहित, मोदरान) जिले के रामसीन बिजली घर के अंतर्गत गांव मोदरान, बासडाधनजी व सैरणा में शाम होते ही विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की सप्लाई काट दी जाती है इस विद्युत कटौती की न तो सूचना अखबार में देते हैं ना किसी और को देते हैं इस विद्युत कटौती से ग्रामीणों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भयंकर गर्मी में विद्युत कटौती कर बुजुर्गो नन्हे बच्चों व बीमार लोगो को भारी परेशानी होती है और विद्यार्थियों को बोर्ड व अन्य एग्जाम चल रहे हैं मगर विद्युत विभाग की कटौती के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। यह समस्या तीन-चार दिनों से चल रही है और इसकी कटौती शाम को 6 बजे से रात को 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद कर देते हैं। 6 और 12 के बीच में मुश्किल से एकाध घंटे तक सप्लाई देते हैं और दिन में तो विद्युत की कटौती नहीं होती है रात के समय में ही क्यों कटौती करते हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को फोन पर संपर्क करने पर वह बोलते हैं कि आगे से कटौती है और इनकी इंफॉर्मेशन हमें लेट मिलती है।
इनका क्या कहना है :-
मोदरान, बासडाधनजी व सैरणा गांव मे पिछले कई महिनों से बिजली विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों की लापरवाही से क्षेत्र मे कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती रहती है और उन्हे दुरभाष पर बात करने पर एक ही रटा रटाया जबाव मिलता है की 33 केवी कट है जबकी उस वक्त जालोर तहसील के कई गांवो में बिजली आपूर्ति रहती है।
– ईश्वर सिंह बालावत
सरपंच प्रतिनिधि ,ग्राम पंचायत बासडा धनजी
मोदरान जीएसएस से सभी गावों मे पहले भीनमाल से बिजली सप्लाई होती थी तब भी बिजली कटौती ऐसे ही होती थी और अब बाकरा गांव से बिजली सप्लाई हो रही है लेकिन अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ बिजली कटौती की वजह से पेयजल सप्लाई भी कई दिनों से गडबडाई हुई है।
– कैलाश कुमार राजपुरोहित
सामाजिक कार्यकर्त्ता, मोदरान