कला और संस्कृति में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए राज्य स्तर पर मिला सम्मान फिल्म फेयर से कम नही : राज जांगिड़

कला और संस्कृति में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए राज्य स्तर पर मिला सम्मान फिल्म फेयर से कम नही : राज जांगिड़

जयपुर में हुआ समारोह

कला और संस्कृति में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए राज्य स्तर पर मिला सम्मान फिल्म फेयर से कम नही : राज जांगिड़ कला और संस्कृति में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए राज्य स्तर पर मिला सम्मान फिल्म फेयर से कम नही : राज जांगिड़

जयपुर 20 मई। राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता राज जांगिड को कला और राजस्थानी फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद राज जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थानी भाषा में उनकी फिल्मों के माध्यम से की गई सेवाओं के लिए मिला ये सम्मान किसी फिल्म फेयर अवार्ड से कम नही है। कला, साहित्य और पुरातत्व विभाग की ओर से राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ को यह सम्मान कला संस्कृति मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने जयपुर के आफिसर्स ट्रेनिंग कैम्पस ओटीएस में कल आयोजित हुए समारोह में प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा के निवासी राज जांगिड पिछले चालीस सालों से फिल्म इण्डट्रीज में काम कर रहे है और दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिकों में अभिनय किया है। राज जांगिड राजस्थान के पहले ऐसे अभिनेता है जिनको फिल्म “ताण्डव” के लिए बैस्ट खलनायक व फिल्म माँ के लिए बैस्ट नायक व बाबूल थारी लाड़ली के लिए बैस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड प्राप्त किया और जांगिड ने राजस्थान में पहली सिनेमास्कोप फिल्म बनाने की उपलब्धि भी हासिल की है। गोलच्छा सिनेमा में प्रदर्शन करने और फिर अगली फिल्म दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सिनेमाहॉल राजमंदिर में पहली बार अपनी राजस्थानी फिल्म माँ को रोजाना चार शो में प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड भी राज जांगिड के नाम रहा है। अब राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सम्मानित होकर सरकार का सर्वोच्च सम्मान अपने नाम करने वाले पहले अभिनेता राज जांगिड ही है। राॅयलवुड फिल्म इण्डट्रीज के राज जांगिड को सरकार ने सम्मान देकर सिनेमा को बढावा दिया है। अपना जीवन राजस्थानी भाषा और सिनेमा को समर्पित कर रहे राज जांगिड़ ने कहा है कि आगे भी उनका भरपूर प्रयास रहेगा कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति व राजस्थान का नाम विश्व में रोशन कर सके।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment