सोलर प्लांट में लगी भीषण आग करोड़ों का नुकसान – शिव
शिव, (मूलराम चौधरी)। उपखंड क्षेत्र के आरंग में स्थित ACME सोलर कंपनी में मंगलवार को अचानक आग लगने से करोड़ों रूपए का नुकसान हो गया। इस घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए बाड़मेर से दमकल बुलाई गई। साथ ही स्थानीय लोगों व समस्त स्टॉफ के साथ मिल कर आग पर काबू पाया गया।
प्राप्ति जानकारी अनुसार आरंग गांव में ACME कंपनी के सैकड़ों एकड़ जमीन में लगे सौर ऊर्जा प्लांट में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
इस आगजनी में एक ट्रक भी जलकर खाक हों गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी जुटाने में लग गया।