बाड़मेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों से 16447 परिवार हुए लाभान्वित
बाडमेर, 26 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। विशेष रूप से महिलाओं में महंगाई राहत कैंप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 16447 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का बुधवार को आयोजन किया गया। स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 71 एवं नगरीय वार्डो में 16 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 16447 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 13033 तथा शहरी क्षेत्रों में 3414 व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को 10 जनकल्याणकारीयोजनाओं के संबंधित 91072 कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ :-
जिला कलेक्टर ने बताया कि इन शिविरों में 16447 परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 14465, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 14465, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 11356, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 11023, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 817, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 12421, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9352, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5512, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 10413, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1248 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 91072 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर :-
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि महंगाई राहत कैंप के तीसरे दिन बुधवार को बाड़मेर उपखण्ड में नगर परिषद बाड़मेर क्षेत्र के मल्लीनाथ सर्कल, वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन, नगर परिषद कार्यालय परिसर, जिलाधीश कार्यालय परिसर एवं वृद्धिचंद जैन बस स्टेशन में स्थाई कैंप के साथ वार्ड संख्या 37 व 38 के आदर्श स्टेडियम में अस्थाई कैंप आयोजित किये गये। इसी प्रकार बालोतरा उपखण्ड में नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में मदनराज रामेश्वरदास उच्च प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई कैंप तथा बालोतरा उपखण्ड में नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र में नया बस स्टेण्ड परिसर, बालोतरा पंचायत समिति परिसर, बालोतरा नगर परिषद कार्यालय परिसर में, बालोतरा उपखण्ड कार्यालय परिसर में एवं दीनदयाल उपाध्याय भवन द्वितीय रेलवे फाटक के पास में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। वही सिवाना उपखण्ड के नगर पालिका सिवाणा क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलेकियों का वास में अस्थाई महंगाई राहत कैंप तथा पंचायत समिति के पास डाक बंगला सिवाणा में स्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जालीपा, साजियाली पदमसिंह, कुडी, बायतु भीमजी, छोटु, ताणु मानजी, पांचरला, तालसर, कादानाडी एवं करमावास ग्राम पंचायत में दुसरे दिन भी अस्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित किये गये। मुरटाला गाला, असाडा, मण्डली, कानोड, बुल, देवनगर, चाडी, बीसुकला, भैरूडी, भोजारिया, होडु एवं थापन ग्राम पंचायत में बुधवार को अस्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि स्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन 30 जुन तक एवं अस्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन दो दिन के लिये किया जायेगा। इन मंहगाई राहत केम्प के दौरान आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस राहत शिविरों का संचालन समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। इन कैंपों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी।
शहरी क्षेत्र में गुरूवार को यहां रहेगें शिविर :-
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि गुरूवार 27 अप्रैल को स्थाई महंगाई राहत कैंप के साथ नगर परिषद बाड़मेर क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में, नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 के लिए जैसमल भीमराज गोलेच्छा विद्यालय में, नगर पालिका सिवाणा क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकियों का वास में अस्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित होगे।
ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार को यहां रहेगें शिविर :-
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि गुरूवार 27 अप्रैल को स्थाई महंगाई राहत कैंप के साथ जिले की मुरटाला गाला, असाडा, मण्डली, कानोड, बुल, देवनगर, चाडी, बीसुकला, भैरूडी, भोजारिया, होडु एवं थापन ग्राम पंचायत में दुसरे दिन भी अस्थाई महंगाई राहत कैंप जारी रहेगे। वही कपुरडी, कालेवा, छाछरलाई, चीबी, धोलपालिया नाडा, आचारणियों की ढाणी, सांवलासी, बीजासर, तालबानियों की ढाणी एवं राखी ग्राम पंचायत में अस्थाई महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया जायेगा। जिसमें आमजन 28 अप्रैल तक राज्य सरकार की 10 योजनाओं से लाभान्वित होगें।
स्थायी कैंप निरंतर जारी :-
बाड़मेर जिले में 70 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों ने किया अवलोकन :-
वन एवं पयार्वरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं शिव विधायक अमीन खां ने मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन किया गया और आमजन को राहत देने हेतु अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों से बात की तथा उन्हे मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड का वितरण किये