बंगाल बीएसएफ ने सीमा पर महिला तस्कर 1 करोड़ 30 लाख रूपये का सोना पकड़ा
दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145वीं वाहिनी के जवानों ने एक बांग्लादेशी महिला तस्कर को 2.145 किलोग्राम सोने की 27 विभिन्न प्रकार की पट्टियों के साथ पकड़ा। जब्त किये गये सोने की अनुमानित कीमत 1,29,32,133/– रूपये है।
दरअसल, भारतीय आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात बीएसएफ महिला जवानों को बीएसएफ के खुफिया विभाग से खबर मिली की एक बांग्लादेशी महिला तस्कर सोने के साथ यात्री टर्मिनल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली है।
तत्पश्चात, उक्त संदिग्ध महिला बताये हुए समय पर यात्री टर्मिनल पर पहुंची तो महिला प्रहरियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। महिला की तलाशी के दौरान जवानों ने उसके कब्जे से कपड़े में बंधे हुए 27 सोने की विभिन्न प्रकार की पट्टियां जब्त की जो उसने कपड़े में छुपाकर अपनी कमर पर बांध रखे थे।
इसके बाद महिला जवानों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पूछताछ के लिये चौकी में लेकर आये। पकड़ी गयी महिला तस्कर की पहचान मनिका धर (34), जिला चित्तागोंग, बांग्लादेश के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान :-
महिला तस्कर ने बताया की ये सोने की बिस्कुट उसे चित्तागोंग, बांग्लादेश की निवासी सुमन धर ने दिये थे। इसके बाद भारत पहुंचकर ये सोने के बिस्कुट वह बारासात में किसी अनजान व्यक्ति को सौंपने वाली थी। आगे उसने बताया की यह तस्करी वह पहली बार कर रही थी और इस काम के लिये उसे 2,000 रूपये मिलने वाले थे।
पकड़ी गयी महिला तस्कर को जब्त सोने के बिस्किटों समेत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया गया।
दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने बताया की तस्कर नए–नए तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बीएसएफ के जवानों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण तस्कर लगातार पकड़े जा रहे हैं और उनके मंसूबे लगातार धाराशाही हो रहे हैं। उन्होंने जवानों की इतनी बड़ी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है।
सीमा सुरक्षा बल सीमा पर रहने वाले लोगों से आह्वान करती है की उनके संज्ञान में सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो वे बीएसएफ के सीमा साथी हेल्प लाईन न. 14419 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. 9903472227 भी जारी किया जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।