‘दूसरी माँ’ की नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने गुलाबी शहर, जयपुर की सैर का उठाया आनंद

0
34
‘दूसरी माँ’ की नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने गुलाबी शहर

‘दूसरी माँ’ की नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने गुलाबी शहर, जयपुर की सैर का उठाया आनंद

‘दूसरी माँ’ की नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने गुलाबी शहर

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में नेहा जोशी (यशोदा) और आयुध भानुशाली (कृष्णा) की माँ-बेटे की जोड़ी, अपने अनूठे रिश्ते के कारण बहुत लोकप्रिय है। मदर्स डे पर इस रिश्ते को और भी गहरा बनाते हुए, इन दोनों ने गुलाबी शहर- जयपुर की सैर की, जहाँ अभी उनकी शूटिंग चल रही है। उन्होंने शहर के राजसी ठाठ का अनुभव लेने से लेकर राजस्थानी लोकनृत्य देखने और स्थानीय पकवानों पर टूट पड़ने तक, सब-कुछ किया। आयुध के साथ बीते अपने दिन के बारे में बताते हुए, ‘दूसरी माँ‘ की यशोदा, यानि नेहा जोशी ने कहा, ‘‘आयुध मेरे लिये बेटे जैसा है और हम साथ में जो भी वक्त बिताते हैं, वह हमेशा मस्ती से भरपूर होता है। हम पिछले नौ महीनों से जयपुर के ज़ी स्टूडियोज में अपने शो की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन हमने इस शहर की सैर नहीं की थी। इसलिये हमने इस मदर्स डे को यादगार बनाने का फैसला किया। हम बाहर निकले और एल्बर्ट हाॅल म्यूजियम, बापू बाज़ार, जैसी जगहों पर गये और शहर की मशहूर चोखी ढाणी पर राजस्थान के कुछ लोकप्रिय पकवानों का स्वाद चखा। राज्य के सबसे पुराने संग्रहालय से अपने दिन की शुरूआत करने के बाद मैं आयुध को घुड़सवारी के लिये ले गई। चूंकि उसे चाट बहुत पसंद है, इसलिये मैंने उसे उसके फेवरेट गोलगप्पे और खिचिया पापड़ खिलाए। लेकिन हमारे दिन का सबसे मजेदार हिस्सा रहा मेले के झूले में बैठना। मुझे मेरा बचपन याद आ गया और मैंने इसका पूरा मजा लिया।’’

‘दूसरी माँ’ की नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने गुलाबी शहर

‘दूसरी माँ‘ के कृष्णा, यानि आयुध भानुशाली ने बताया, ‘‘यह मदर्स डे मेरी आॅन-स् क्रीन माँ नेहा आई और मेरे लिये बेहद खास था। हम यहाँ के एक सबसे पुराने और मशहूर रेस्टोरेन्ट्स गये, जहाँ हमें संस्कृति का सबसे बढ़िया अनुभव मिला। मेला झूला में बैठने से लेकर गन शूटिंग और पाॅटरी मेकिंग तक, मैंने उनके साथ मिलकर सब-कुछ किया। हमने एक राजस्थानी लोकगीत पर डांस किया और कठपुतली का खेल देखा। वह एक बेहतरीन अनुभव था। हमने मशहूर थाली भी खाई और हमारे पास बैठी एक महिला ने मुझे मक्खन दिया, क्योंकि मैं नेहा आई को बता रहा था कि मुझे मक्खन कितना पसंद है। चूंकि मैं कृष्णा का किरदार निभा रहा हूँ, तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने कृष्णा को माखन का भोग लगाया है’, जिसे सुनकर मेरा दिन ही बन गया। मुझे मक्खन पसंद है और मैं इसके लिये कभी ना नहीं कह सकता। वह हम दोनों के लिये एक यादगार जश्न था, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे।’’

‘दूसरी माँ’ में नेहा जोशी को यशोदा और आयुध भानुशाली को कृष्णा की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here