पाकिस्तान से भारत में एक बार फिर ड्रोन से ड्रग्स तस्करी – BSF श्रीगंगानगर

0
5
पाकिस्तान से भारत में एक बार फिर ड्रोन से ड्रग्स तस्करी

पाकिस्तान से भारत में एक बार फिर ड्रोन से ड्रग्स तस्करी

श्रीगंगानगर/अनूपगढ। पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत की सीमा में ड्रोन से ड्रग्स तस्करी की जा रही है। ऐसा एक बार फिर मंगलवार रात करीब 2 बजे किया गया। इसकी भनक लगते ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 42 राउंड फायरिंग की। BSF ने मौके से करीब 25 करोड़ रुपए की 5 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह आज मामले का खुलासा करेंगे।
जानकारी अनुसार हेरोइन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के रावला मंडी में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास फेंकी गई थी। पोस्ट पर BSF जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। करीब 42 राउंड फायर कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया।

5 किलो हेरोइन बरामद 

ड्रोन गिरने के बाद जवानों ने जांच की। इस पर 5 किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। मामले की जानकारी पर बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह निमिचंद पोस्ट के लिए रवाना हो गए हैं। वे मौका मुआयना कर और अधिकारियों से जानकारी लेंगे।

ड्रोन से लगातार हो रही तस्करी

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन उड़ता है और तारबंदी को पार करके भारतीय सीमा में आता है। ऑटोमेटिक तरीके से ड्रोन के साथ लगे पैकेट्स को छोड़ दिया जाता है और ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला जाता है। बीएसएफ ने पहले भी कुछ ड्रोन भी बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here