नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर 38 यूनिट रक्तदान – बाड़मेर/बायतु

0
14
नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर 38 यूनिट रक्तदान

बाड़मेर/बायतु। नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस व फाउंडेशन संयोजक शहीद मंसूरी की बहन मरहुमा मदीना बानो की स्मृति में फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान शिविर में ह्यूमैनिटी रक्त एवम सेवा सोसायटी बाड़मेर, गणपति ऑटो रिपेयर बायतु व सर्व समाज बायतु के विषेश सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आज पुराना गांव बायतु में किया गया।
शिव भारती जी मठ बायतु के मठाधीश महंत भैर भारती जी के सानिध्य में, मुख्य अतिथि भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी, चेनाराम कड़वासरा व विशेष अतिथि डॉ. भरत सारण फिफ्टी विलेजर्स संस्थान बाड़मेर के द्वारा बायतु मठाधीश ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।

नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर 38 यूनिट रक्तदान

रक्तदान शिविर में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भंवरा राम पंवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कवरा राम जाणी, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरसिंगाराम, भंवरलाल बेनीवाल, मोहनलाल दर्जी, हनीफ खान ने भी रक्तदाताओं को हौसला देखकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लैब टेक्नीशियन धर्म नारायण के नेतृत्व में ब्लड बैंक टीम बाड़मेर द्वारा दी गई सेवाओं के लिए फाउंडेशन के शहीद मंसूरी ने आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए मानव सेवा संस्था में भामाशाह भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं जो हर तरह से अपना सहयोग देते रहते हैं। फाउंडेशन द्वारा इससे पूर्व ह्यूमैनिटी रक्त एवम सेवा सोसायटी बाड़मेर के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके कोमी एकता सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 52 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इन आयोजनों से प्रेरित होकर नेक कार्य के लिएं नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन नाम की स्वयंसेवी संस्था बनाकर युवाओं को जोड़ा। एक साल पूर्ण होने पर आज रक्तदान शिविर करवाकर फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने कहा हमे बड़ी खुशी हुई की हम भी मानव सेवा कार्यों से जुड़े। इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है। इस संस्थान के सभी सदस्यों से सहयोग से इस प्रकार के शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर को सफल बनाने में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य वीरेंद्र सोनी, राणमाल चौहान, राणा राम लोहार, ओमप्रकाश सोनी, दौलाराम, महेंद्र दर्जी, मुस्ताक गोरी, मुकेश जैन, भगराज दर्जी, मोहन सारण, जसराज सोनी, हबीब सोलंकी, नरेश चौहान, अब्दुल मुस्तफा, पूनमाराम जाखड़, मनोहर पंवार , खेताराम पंवार, राजू चवदहिया, भरत पुरी, रमेश सांखला, हिदायतुल्लाह सहित फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अपनी सेवाए दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here