पुष्पा को भूगोल में पीएचडी – बाड़मेर के कुम्पलिया गांव की

0
39
पुष्पा को भूगोल में पीएचडी - बाड़मेर के कुम्पलिया गांव की

बाड़मेर के कुम्पलिया गांव की पुष्पा को भूगोल में पीएचडी

बाड़मेर,19 मई। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की भूगोल विभाग की शोधार्थी पुष्पा थोरी को पी.एच.डी. की उपाधि मिली है।
कुम्पलिया ग्राम की पुष्पा ने स्कूडी ऑफ एकसीसिंग कुड ऑयल एण्ड नेचुरल गैस इन बाड़मेर-सांचौर बेसिन विषय पर पीएचडी की है।
पुष्पा के पिता वर्तमान में सर्किट हाउस, बाड़मेर में कार्यरत है।

बड़ा भाई एयंरफोर्स में नौकरी कर रहा है, छोटा भाई केर्यन कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रहे है।

पुष्पा ने पीएचडी की उपाधि ओ.पी. देवासी के निर्देशन में पुरी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here