बाड़मेर जिले में 23 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड हुए जारी – महंगाई राहत कैम्प

0
7
बाड़मेर जिले में 23 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड हुए जारी

अब तक 4,34,093 परिवार हुए लाभान्वित

बाड़मेर, 19 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। महंगाई के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई उनका घरेलु बजट गडबडा गया इसलिए राहत पाने में महिलाएं महंगाई राहत शिविरों में सबसे आगे खड़ी है। बाड़मेर जिले में 4 लाख 34 हजार 093 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 23 लाख 33 हजार 886 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

शुक्रवार को वितरित किये 99 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड :-
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को 18,999 परिवारों को कुल 99 हजार 549 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 12391, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15078, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15078, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1405, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 10736, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 8698, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 15666, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5614, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 14810, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 73 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here