गुजरात बीएसएफ ने जखाऊ तट से संदिग्ध पदार्थ के 2 पैकेट बरामद किए

0
13
गुजरात बीएसएफ ने जखाऊ तट से संदिग्ध पदार्थ के 2 पैकेट बरामद किए

गुजरात, 19 मई । बीएसएफ ने सीमा चौकी लक्की से लगभग 15 किलोमीटर दूर सुगर क्रीक के पास एक निर्जन बेट से संदिग्ध मादक पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया।

इससे पहले 18 मई 2023 को देर शाम तक चलाए गए तलाशी अभियान में, बीएसएफ ने भुज के जखाऊ तट से लगभग 15 किलोमीटर दूर सेखरन पीर बेट से संदिग्ध मादक पदार्थ का 01 पैकेट बरामद किया था। प्रत्येक पैकेट का वजन 01 किलोग्राम है, जिन पर समान पैकिंग सामग्री के साथ Blue Sapphire की मुहर लगी है। मादक सामग्री के प्रकार का पता लगाया जा रहा है।

अप्रैल 2023 से अब तक जखाऊ तट से 29 पैकेट चरस और 04 पैकेट अन्य मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि यह पैकेट गहरे समुद्र की लहरों के साथ बह कर भारतीय तट पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here