खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्यवाही – जैसलमेर

0
15

खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्यवाही,
खाद्य नमूने लेकर 1 हजार 893 लीटर घी किया सील

खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर, 26 मई/प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर आयुक्त नकाते शिवप्रसाद मदन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. बुनकर के मार्गदर्शन में गुरुवार को जैसलमेर शहर में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मैसर्स अनिल एजेंसी, ढिब्बा पाड़ा पर कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि घी दावत व मिल्को ब्रांड के नमूने जांच के लिए एफएसएसए एक्ट के तहत संग्रहित किए गए तथा मिलावट का संदेह होने पर लगभग 1 हजार 893 लीटर घी जब्त किया गया। जैसलमेर शहर से दो देसी घी एवं दो फ्रूट ड्रिंक के कुल चार खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा एवं प्रवीण चौधरी की टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here