सडला मामाजी गौ शाला कि गायों को खिलाई हरी सब्जी- समदड़ी(बाड़मेर)

0
33
सडला मामाजी गौ शाला कि गायों को खिलाई हरी सब्जी समदड़ी(बाड़मेर)

गौ सेवा को आगे आ रहे दानदाता, सडला मामाजी गौ शाला कि गायों को खिलाई हरी सब्जी
समदड़ी(बाड़मेर)

सडला मामाजी गौ शाला कि गायों को खिलाई हरी सब्जी
समदड़ी(बाड़मेर)

बाड़मेर जिले में इस भीषण गर्मी में बढ़ता दिनों दिन तापमान में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वही बेजुबान पशुओं के हालात इस भीषण तपती गर्मी में चारा पानी को लेकर ग्रामीण इलाकों में गर्मी के मौसम में समदड़ी क्षेत्र में गौ सेवा को लेकर हर दिन भामाशाह आगे आ रहे है। हरा चारा के साथ सब्जी भी गायों को खिलाई जा रही है। शुक्रवार को सडलानाडा मामाजी गौ शाला में शरण ले रही गायों को दानदाताओं के सहयोग से हरी सब्जी खिलाई गई। चालीस क्विंटल सब्जी जिसमें खरबूजे, तरबूज, ककड़ी, बैगन, लौकी, तिडसी, ग्वारफली, काचरा, भिंडी सहित अनेक प्रकार की मिक्स सब्जियां शामिल थी। मांगला हिंगलाज माताजी मंदिर के भक्त रणछोड़रामजी की प्रेरणा से सडला मामाजी धाम के गादीपति भुवनेश्वरपुरी जी के सानिध्य में सब्जी गायों को वितरित की गई। गौ भक्त प्रकाशचंद मेहता, जेठंतरी सरपंच भंवरसिंह चम्पावत, गणपतराज मेहता, समाजसेवी सहित अनेक गौ भक्त मौजूद रहे। गर्मी के मौसम में गौ सेवा को लेकर हर दिन भामाशाह आगे आ रहे है।

इस मौके पर धाम गादीपति भुवनेश्वर पुरी महाराज ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। इस सेवा के लिए हमें तत्पर रहना होगा। प्रकाशचंद मेहता ने कहा की गौ सेवा को अनेक भामाशाह आगे आ रहे है। हमेशा सब्जी के साथ हरा चारा गायों को दिया जा रहा है। गणपतराज मेहता ने गौ सेवा में सभी को आगे आने की प्रेरणा दी। सरपंच भंवरसिंह चम्पावत, समाजसेवी श्यामसुंदर दवे, कलाराम पटेल, पत्रकार रामलाल चौधरी ,घनश्याम दास ,धनपुरी ,जगदीश चौधरी ,आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए गौ सेवा के इस पुण्य में भागीदार बनने की बात कही। गौ सेवा के इस पुण्य में भागीदार बनने की बात कही वही इस भीषण गर्मी में मनुष्य जीवन अस्त व्यस्त प्रभावित हो रहा है तो इस बेजुबान पशुओं की हालत तो दिनों दिन तापमान के बढ़ने से विकट परिस्थितियों में भामाशाह के सहयोग से पिछले चार महीनों से समदड़ी क्षेत्र में जगह जगह चारा पानी की व्यवस्था की जा रही गौसेवा में बढ़चढ़ कर भामाशाह भाग ले रहे है गौ सेवा कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here