2 करोड़ का डोडा पोस्त – दो गिरफ्तार

0
37
इसी ट्रक में डोडा-पोस्त के कट्टों को छिपाकर ले जाया जा रहा था।

2 करोड़ का डोडा पोस्त पशु आहार के बीच कट्‌टों में छिपाकर ले जा रहे दो गिरफ्तार

जोधपुर। कमिश्रनरेट पश्चिम की टीम ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 टन डोडा पोस्त बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ व पुलिस उपायुक्त गौरव यादव के निर्देश पर एडीसीपी हरफूल सिंह, झंवर एसएचओ परमेश्वरी व राजीव गांधी नगर एसएचओ अनिल यादव व डीएसटी पश्चिम एएसआई मनोज कुमार टीम बनाई गई थी।

डीएसटी टीम और राजीव गांधी नगर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 2260.500 किलोग्राम और थाना झंवर के साथ कार्रवाई करते हुए 4205.800 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इन सभी को पशु आहार के कट्‌टों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था।

ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की मिली सूचना :- 

कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी को एक ट्रक में डोडा पोस्त सप्लाई होने की जानकारी मिली थी। इस पर नाकाबंदी करवाई गई। जैसलमेर बाईपास पर तिलवाड़िया फांटा के पास ट्र्रक को रुकवाया गया। पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दिया। इस पर ट्रक की जांच की तो 201 कट्‌टे मिले, जिनमें डोडा पोस्त था।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर बाड़मेर के गिड़ा निवासी किशनाराम पुत्र पदमा राम बेनिवाल व चौहटन निवासी दमाराम पुत्र चुनाराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। झंवर थाना अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे कार्रवाई की गई थी, इस पर मंगलवार सुबह 7 बजे मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि ये ट्रक जोधपुर से बाड़मेर जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here