10 देशी पिस्टल, 20 मैगजीन समेत सप्लायर गिरफ्तार – चूरू पुलिस

0
31
10 देशी पिस्टल, 20 मैगजीन समेत सप्लायर गिरफ्तार - चूरू पुलिस

चूरू पुलिस ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप :-

10 देशी पिस्टल, 20 मैगजीन समेत सप्लायर गिरफ्तार


चूरू 24 अप्रैल। सालासर थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद कर अवैध हथियारों के सौदागर योगेश माली पुत्र हरिप्रसाद (21) निवासी वार्ड नंबर 5 थाना रतनगढ़ चूरू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 देशी पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद की गई है। आरोपी से हथियार खरीदने और बेचने के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।


एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के अंतर्गत रविवार को उनके सुपरविजन में एसएचओ सालासर संदीप कुमार मय टीम द्वारा रतनगढ़ रोड पर गांव ढाकावाली तिराहे पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।


इसी दौरान पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाएं एक युवक पुलिस टीम को देख खेतों की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर नाकाबंदी कर रही थाना पुलिस की टीम द्वारा पीछा कर युवक को खेत से काबू में किया। वार्ड नंबर 5 थाना रतनगढ़ निवासी पकड़े गए युवक योगेश माली के बैग की तलाशी में 10 अवैध देशी पिस्टल और 20 मैगजीन पाई गई।
आरोपी योगेश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एसएचओ सुजानगढ़ को सौंपा गया। इस कार्रवाई में एसएचओ संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल भँवर लाल कॉन्स्टेबल विजेंद्र, ओमप्रकाश और चालक आनंद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here