बबूल के पेड़ में लगी आग, बिजली के तारों से – पनावड़ा

0
27
बिजली के तारों से

तेज अंधड़ में बिजली के तारों से बबूल के पेड़ में लगी आग

बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के पनावड़ा ग्राम पंचायत के इंद्रसिंह भोमियाजी थान के पास से गुजर रही बिजली लाइन के नीचे खड़े बबूल के पेड़ पर बुधवार को अचानक आग लगने से पेड़ का ऊपरी हिस्सा करंट से जल गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार अपराह आई तेज आंधी से बिजली के तार नीचे खड़े बबूल के पेड़ पर आकर अटक गए जिससे बिजली लाइन में करंट की वजह से पेड़ के ऊपरी हिस्से मे आग लग गई। देखते ही देखते बबूल का ऊपर वाला हिस्सा आग से जलने लगा गनीमत रही कि पेड़ के आसपास कोई नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here