SBI मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार। बाड़मेर

0
48
SBI मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

SBI मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार: डेथ क्लेम पास करने की एवज में मांगे 1.40 लाख रुपए..!!

बाड़मेर। SBI जनरत इंशोरेंस मैनेजर 20 लाख रुपए के क्लेम पास करने की एवज में 55 हजार रुपए रिश्वत के ले चुका है।
जालोर एसीबी ने बाड़मेर मे कार्रवाई करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मैनेजर रिश्वत की राशि डेथ पर मिलने वाले क्लेम को पास करवाने के एवज में मांग रहा था। मैनेजर ने 20 लाख रुपए पास करवाने की एवज में परिवादी से 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्चत राशि डिमांड की थी। मैनेजर अब तक 20 हजार रुपए सहित कुल 55 हजार रुपए की रिश्वत राशि ले चुका है। ट्रेप की कार्रवाई रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में की है। एसीबी टीम मैनेजर के आवास अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

परिवादी चित्राराम ने एसीबी को शिकायत की थी। भाई रमेश की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एसबीआई में जनरल इश्योरेंस में बीमा करवाया हुआ था। मृत्यु होने के बाद 20 लाख रुपए क्लेम का पास करने एवं राशि को होल्ड नहीं करने की एवज में राजेश कुमार रीजनल मैनेजर एसबीआई लाइफ इश्योरेंस बाड़मेर 1 लाख 40 रुपए की डिमांड कर रहा है। उस समय परिवादी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत परिवादी दी थी। एसीबी को शिकायत मिलने के बाद सत्यापन करवाया गया।

जालोर एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत के मुताबिक परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रिश्वत राशि नहीं देने पर क्लेम राशि को होल्ड करने की धमकियां दे रहा था। इस पर सत्यापन करवाया उस समय भी परिवादी से 10 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद मैनेजर शेष रिश्वत राशि की डिमांड कर रहा था। इस पर टीम ने आज बाड़मेर रेलवे स्टेशन के पास होटल में परिवादी को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेकर भेजा गया। एसीबी टीम ने मैनेजर राजेश कुमार पुत्र नारायणलाल कुंहार निवासी हनुवंत कॉलोनी जोधपुर हाल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मैनेजर परिवादी से क्लेम की एवज में कुल 55 हजार रुपए रिश्वत ले चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here