जोधपुर में होगा मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन | युवाओं से अधिकाधिक पंजीयन का आव्हान

0
31
जोधपुर में होगा मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन

जोधपुर में होगा मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन

युवाओं से अधिकाधिक पंजीयन का आव्हान

बाड़मेर, 08 मई। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा दुर्लभ लोककला एवं सांस्कृतिक संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने हेतु युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जोधपुर जिले में सम्भाग स्तरीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम इसी माह के अन्त में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि इस सम्भाग स्तरीय ‘‘मारवाड़ युवा महोत्सव, जोधपुर’’ महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभागी हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैै साथ ही प्रतिभागी राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट को खोलकर सांस्कृतिक युवा प्रतिभा खोज महोत्सव ऑप्शन में प्रतिभागी पंजीकरण पर क्लिक कर वह अपना समस्त विवरण ऑनलाइन भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात उसका प्रिन्ट निकालकर संबंधित जिले महोत्सव में साथ लेकर आयेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here