बाड़मेर जिले में बिजली चोरी करने वाले 27 के खिलाफ एफआईआर दर्ज – बाड़मेर

0
3
बिजली चोरी करने वाले 16 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज - बाड़मेर

बाड़मेर, 11 मई। विद्युत चोरी निरोधक थाना बाड़मेर द्वारा निगम निर्देशानुसार विद्युत चोरी के प्रकरणों में जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले दोषी 27 जनो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई हैं।

जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि निगम अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी के प्रकरणों में पूर्व में भरी गई सतर्कता जांच प्रतिवेदन में निर्धारित किए गए जुर्माना राशि उपभोक्ता व गैर उपभोक्ता द्वारा जमा नहीं कराने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।

इसके तहत अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) बाड़मेर सुरेश सेठिया द्वारा दलाराम पुत्र हड़ूमानराम निवासी गरल एवं चम्पालाल सुथार निवासी आरंग हाल बाड़मेर मगरा के विरूद्ध एवं सहायक अभियंता (सतर्कता) बाड़मेर के.के. वैष्णव द्वारा भंवराराम पुत्र गेनाराम निवासी बाखासर, भाखराराम पुत्र हरचंदराम निवासी हाथला, कमरण पुत्र किशनाराम भील निवासी एकल, बच्चु खां पुत्र बहादूर खां निवासी खलीफे की बावड़ी, लाखाराम पुत्र लिच्छाराम निवासी नेहरों का तला नोखड़ा, गोरधनराम पुत्र प्रागाराम निवासी पायला खुर्द, हड़मानराम पुत्र पांचाराम निवासी बाण्ड, खरथाराम पुत्र राउराम निवासी भुंका भगतसिंह, जगदीश पुत्र रतनलाल निवासी भूंका भगतसिंह, पाबूराम पुत्र मंगलाराम निवासी कायम की बस्ती नागड़दा, राजूराम पुत्र शंकराराम लोहार निवासी धनाउ, केसाराम पुत्र कालाराम निवासी भंवरिया साता, कमलसिंह पुत्र समर्थसिंह निवासी मौखाब, ठाकराराम पुत्र पूनमाराम निवासी साता, रमजान खां पुत्र धारू खां निवासी नागड़दा, रतनाराम पुत्र मंगलाराम निवासी पनोरिया, चालक उम्मेद पुत्र अली खां निवासी समो की ढ़ाणी, रेखाराम पुत्र गेनाराम निवासी खारी, मेघाराम पुत्र गेनाराम निवासी खारी, आसूराम पुत्र तेजाराम निवासी रड़ू धोरीमन्ना, खेताराम पुत्र खेमाराम निवासी गोड़ा, सुखराम पुत्र जेठाराम निवासी रड़ू, राजाराम जाट निवासी बेरीवाला तला एवं किरताराम पुत्र केसाराम निवासी आलमसर।

के विरूद्ध विद्युत चोरी प्रकरण में जुर्माना राशि नहीं भरने पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here