कल्याणपुर, विद्युत विभाग व जलदाय विभाग के खिलाफ होने वाले घेराव को लेकर जनसंपर्क का शुभारंभ किया – बाड़मेर

0
3
कल्याणपुर, विद्युत विभाग व जलदाय विभाग के खिलाफ होने वाले घेराव को लेकर जनसंपर्क का शुभारंभ किया - बाड़मेर

परालिया बालाजी धाम के दर्शन कर गांव गांव ढाणी – ढाणी जनसंपर्क का शुभारंभ किया

बाड़मेर। जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में बिजली की भयंकर समस्या को लेकर अब कल्याणपुर वासी आरपार के मूड में नजर आ रहे हैं। सुमेर सिंह सरवड़ी ने बताया कि आगामी 24 मई को कल्याणपुर में आयोजित होने वाले बिजली विभाग के खिलाफ महा घेराव को लेकर आज परालिया बालाजी धाम के दर्शन कर मठाधीश से आशीर्वाद लेकर गांव – गांव जनसंपर्क शुरू किया। किसान नेता थानसिंह डोली ने बताया कि आगामी 24 मई को कल्याणपुर खेल मैदान से ऐतिहासिक महा घेराव का ऐलान बालाजी के पवित्र मठ से हो गया है। बालाजी भगवान से प्रार्थना करते हैं विद्युत विभाग के कर्मचारियों और ठेका कर्मियों का दिमाग जल्दी ठीक हो नहीं तो जनता जब सड़क पर आती है तो अच्छे – अच्छे का दिमाग ठीक कर देती है। पिछले काफी समय से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती, नए जीएसएस की मांग, पुराने अटके पड़े ट्रांसफार्मर देना और बिना रीडिंग के मनमाने तरीके से जो बिल आ रहे हैं उसको दुरुस्त करना और जो मीटर बिना सूचना के विद्युत विभाग के कर्मचारी काट कर ले गए उनको बिना कोई शुल्क के वापस लगवाना सहित विभिन्न मांगों को लेकर कल्याणपुर क्षेत्र में जनसंपर्क की शुरुआत के प्रथम दिन कोरना, परालिया, ओप जी की ढाणी, मूल की ढाणी, हलिया, राजगुरु की ढाणी, परालिया धामट सहित कई जगह पर जनसंपर्क कर लोगों को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जागृत किया।

इस दौरान छगन पटेल, वनफुल सिंह अराबा, पोकर राम देवासी, अर्जुन सिंह, महिपाल सिंह, गजेसिंह, सुमेर सुथार, गजेसिंह, जालमसिंह कोरणा रामसिंह बालोतरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here