Samsung Galaxy S23 Ultra फ़ोन 50 हजार सस्ता मिल रहा था लूट मची तो – कैंसिल होने लगे ऑर्डर

Galaxy S23 Ultra


Samsung Galaxy S23 Ultra फ़ोन 50 हजार सस्ता मिल रहा था – ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर कभी-कभी ऐसी डील्स व ऑफर्स मिल जाते हैं, जिन्हें देख कई बार यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक सेलर की ओर से Samsung का एक प्रीमियम फोन 50,000 रुपये तक सस्ता बेचा जाने लगा तो इसे खरीदने के लिए होड़ लग गई। लेकिन, इतनी कम कीमत देखते ही फटाफट ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को तब तगड़ा झटका लगा जब उनके द्वारा प्लेस किए गए ऑर्डर कैंसिल होने लगे। आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि कौनसा वह फोन था, जिसे लेकर लोगों में खरीदने की होड़ मची और क्यों आखिर फोन के ऑर्डर कैंसिल होने लगे।

सैमसंग प्रीमियम फोन इस कीमत पर मिलने लगा था :-

सैमसंग ने पिछले साल Galaxy S23 Ultra को 124,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था और Flipkart ने इसे 25,000 रुपये सस्ते में 99,999 रुपये में अपने ऐप और वेबसाइट पर लिस्ट किया। इसके अलावा किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में ग्राहकों को 25,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा था। यानी फोन 50,000 रुपये सस्ता सिर्फ 75,000 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध था।

Samsung galaxy s23 ultra

ऑर्डर कैंसिल होने लगे :-

इस शानदार फोन को जब 75,000 रुपये में सेल किया जा रहा था प्लेटफॉर्म को समझ आया कि यह डिस्काउंट सेलर की गलती से मिलने लगा था। जिन ग्राहकों ने 50 हजार रुपये सस्ते में फोन ऑर्डर किया था, अब उनके ऑर्डर कैंसल किए जा रहे हैं और ग्राहक इस बात से खुश नहीं हैं। इन ग्राहकों को 2000 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है।

Flipkart ने पूरे मामले पर सफाई दी :-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने बताया है कि Samsung Galaxy S23 Ultra पर इतना बड़ा डिस्काउंट सेलर की गलती से दिखने लगा था और फोन इस कीमत पर नहीं बिक सकता। डिवाइस अब 124,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड कर दिया गया है। डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 25,000 रुपये की छूट के बाद यह 99,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung galaxy s23 ultra return 2,000

कैंसिल ऑर्डर पर ग्राहकों को मिले 2,000 रुपये :-

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जब लोगों ने जब इस फोन के कैंसिल होने की खबर दी तो उसपर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने बताया कि फ्लिपकार्ट ने ऑर्डर कैंसिल करने के बाद उनके अकाउंट में 2,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड एड कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने सेलर की गलती बताते हुए कहा कि सेलर यूजर का अमाउंट रिफंड कर देगा।

Share This Article
Leave a comment