धरती पर स्वर्ग का दूसरा नाम है शिक्षा : गांधी
बाड़मेर 15 मई। स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में कमलादेवी महेशचन्द गांधी हॉस्टल का शुभारम्भ सोमवार को फीता काटकर किया गया। कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि खतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से बहन म.सा. साध्वी डॉ.विधुत्प्रभा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से माता म.सा. रतनमाला श्रीजी के 82वें जन्मदिवस व स्वर्ण वर्षोत्सव के उपलक्ष में कमलादेवी महेशचन्द गांधी हॉस्टल का शुभारम्भ कुशल वाटिका में बहन म.सा. विधुत्प्रभा श्री की पावन निश्रा व मांगलिक के साथ लाभार्थी परिवार उदयराज गांधी, भंवरलाल गाँधी , महेश कुमार गांधी, बाबुलाल गांधी परिवार द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
लाभार्थी महेश गांधी ने कहा कि –
धरती पर स्वर्ग का दूसरा नाम है शिक्षा।
इस हॉस्टल में बच्चें पढाई करके अपने परिवार का नाम रोशन करेंगें। हमारा परिवार बेहतर शिक्षा चाहता है। विधार्थियों को घर जैसा माहौल मिलें। इसलिए ये छात्रावास उन लोगों के लिए उपयोगी रहेगी, जो घर और परिवार से दूर विधा अर्जन करने के लिए दूसरे शहरों मे आ रहे है। इस छात्रावास में आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ घर जैसा माहौल मिलें, इसके लिए पुरे प्रयास किए जायेेगें। इस कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, उपाध्यक्ष बाबुलाल लूणिया अहमदाबाद, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, ट्रस्टी रतनलाल हालावाला, सुरेश लूणिया, सलाहकार उदयराज गांधी, महेश गांधी, भंवरलाल गांधी, बाबुलाल गांधी, रमेश कानासर, अंकित धारीवाल, ओमप्रकाश मण्डोवरा सहित कई भक्त उपस्थित थे।