जैसलमेर। प्रिया हॉस्पिटल में आज 12 जनवरी 2024, शुक्रवार को सशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, परामर्श शिविर में रेडिएंट चिल्ड्रंस हॉस्पिटल, जोधपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हर्षित गहलोत (बाल अस्थि रोग विषेशज्ञ) ने सेवाएं दी , जिसके अंतर्गत विशिष्ट तौर पर बच्चों में होने वाली जन्मजात विकृतियों, जन्मजात लकवा, बच्चों में हाथों एवं पैरों का टेढ़ापन, चलने में लचक, रीढ़ की हड्डी का तिरछापन इत्यादि बीमारियों के लिए परामर्श दिया गया।
डॉ. हर्षित गहलोत द्वारा प्रत्येक माह की 12 तारीख़ को प्रिया हॉस्पिटल में मरीज़ों को परामर्श दिया जाता हैं।