गुजराती कलाकारों नें संस्कृति और परंपराओं के प्रति अपना प्यार और गौरव अभिव्यक्त किया

गुजराती कलाकारों नें अपने राज्य की संस्कृति और परंपराओं के प्रति अपना प्यार और गौरव अभिव्यक्त किया

1960 में दो राज्यों- महाराष्ट्र और गुजरात का जन्म हुआ था। भारत का पाँचवा राज्य गुजरात हर साल 1 मई को अपना स्थापना दिवस मनाता है, ताकि अपने उन लोगों के प्रयासों को याद कर सके, जिन्होंने एक स्वतंत्र राज्य के लिये लड़ाई लड़ी थी। देश 62वां गुजरात फाउंडशन डे मनाने की तैयारी कर रहा है और इस अवसर पर गुजरात के रहने वाले एण्डटीवी के कलाकारों ने अपनी जड़ों को लेकर अपना गर्व साझा किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी। ये कलाकार हैं आयुध भानुशाली (‘दूसरी माँ’ का कृष्णा), आर्यन प्रजापति (‘हप्पू की उलटन पलटन’ का ऋतिक) और सोमा राठौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अम्मा जी)। दूसरी माँ के कृष्णा, यानि आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘जब मेरी माँ और मैं छुट्टी लेते हैं, तब अक्सर गुजरात में अपने परिवार से मिलने जाते हैं। इस राज्य की कई विशेषतायें हैंः- यहाँ आसमान को छूती पतंगें और हर संस्कृति का खाना मिल सकता है। गुजरात जैसी संस्कृति कहीं नहीं है; कला से लेकर मूर्तियों तक, सब-कुछ आपको प्रभावित करता है। समुद्रतट, मंदिर और राजधानी, यह सभी प्रसिद्ध आकर्षण हैं, लेकिन अनुभव लेने के लिये वहाँ और भी बहुत कुछ है। हमारी पिछली ट्रिप में मैंने सरदार वल्लभभाई पटेल की शानदार प्रतिमा देखी थी, जोकि स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी से दोगुनी लंबी है! आस-पास के इलाके में भी कई गतिविधियाँ होती हैं, जैसे कि साउंड एण्ड लेजर शो, बटरफ्लाय गार्डन, कैक्टस गार्डन, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र, आदि। साइकलिंग, बोटिंग और ज़िप-लाइनिंग हमारे आकर्षणों में से कुछ थे! फिर वहाँ फूलों की घाटी, पास में एक जंगल, ट्रेन और मिरर मेज़ वाला चिल्ड्रन्स पार्क, सफारी पार्क और चिड़ियाघर भी हैं, जिन्हें जरूर देखना चाहिये। यह सब मिलकर हमारे वक्त को खुशनुमा बना देते हैं- हम सभी को गुजरात राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना देते हैं!’’

»

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के ऋतिक, यानि आर्यन प्रजापति ने कहा, ‘‘गुजरात गौरव और भव्यता का राज्य है, जहाँ कई दिलचस्प गंतव्य और आकर्षण हैं। मुझे विश्वास है कि वहां की खूबसूरती अपने मेहमानों के दिल को जीत लेने की असाधारण क्षमता रखती है; यहाँ जिन्दगी किसी जश्न से कम नहीं होती है! कलाकारी, संस्कृति, रिवाजों और परंपराओं से लेकर त्यौहारों और पकवानों तक- गुजरात एक मजेदार छुट्टियां बिताने के लिये बिल्कुल सही जगह है। वहाँ गुजराती थाली का स्वाद जरूर लेना चाहिये, जिसमें अक्सर भाकरी-शाक या खिचड़ी-कढ़ी होती है। वहाँ के लोग अपने विनम्र स्वभाव के लिये उतने ही मशहूर हैं, इसलिये वहाँ भोजन के साथ स्वादिष्ट डेजर्ट्स या गुड़ दिया जाता है। राज्य स्थापना दिवस पर मैं गुजरात के प्रत्येक व्यक्ति को शुभकामना देता हूँ और सलाम करता हूँ।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अम्मा जी, यानि सोमा राठौड़ ने कहा, ‘‘इस दिन गुजरात और उसकी समृद्ध धरोहर की स्थापना हुई थी, जिसे ‘‘पश्चिम भारत का रत्न’’ कहा जाता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिये अहमदाबाद के साबरमती झरने से एक शानदार यात्रा निकाली जाती है। गुजरात के पास बहुत कुछ है- बेहतरीन बुनियादी ढांचे और मंदिरों से लेकर प्राकृतिक अजूबों तक, जैसे कि कच्छ का रण और स्वादिष्ट स्थानीय खाना। इतना कुछ होने के कारण इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि आगंतुक इस राज्य पर मोहित हो जाते हैं।’’

देखते रहिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर।

Share This Article
Leave a comment