तीसरा पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर बढ़ाई सब स्टेशन की क्षमता – गडरारोड़ (बाड़मेर)

बाड़मेर, 19 दिसंबर। जिले के गडरारोड़ उपखण्ड के अधिन 33/11 केवी असाड़ी जीएसएस पर तीसरा पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर उसकी क्षमता वृद्धि कर वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या का समाधान किया गया। इस सब स्टेशन पर अब 13.15 एमवीए की क्षमता हो गई हैं। इससे इस सब स्टेशन से जुड़ गांव-ढ़ाणियों के सैकड़ों घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को गर्मी और रबी के मौसम में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी एवं वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

»

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गडरारोड़ उपखण्ड के अन्तर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन असाड़ी पर पूर्व में 5 एमवीए क्षमता के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित थे, परन्तु उपभोक्ताओ की संख्या एवं कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत भार बढ़ने से स्थानीय ग्रामीणों व किसानों द्वारा वोल्टेज के साथ-साथ ट्रिपिंग की समस्या बताई गई थी जिस पर सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर 3.15 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए भेजा गया था, जिसके स्वीकृत होने के बाद मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता गौरव मीणा मय तकनीकी कर्मचारियों की टीम द्वारा स्थापित किया गया। इससे असाड़ी सिंधियान, कुंडल, देवपुरा के 400 कृषि उपभोक्ता व 500 घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी।

Share This Article
Leave a comment