महंगाई राहत कैंपों का तीसरा दिन – महंगाई से राहत की गारंटी

महंगाई राहत कैंपों का तीसरा दिन 

मौके पर ही महंगाई से राहत की गारंटी

जयपुर, 26 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा लगाए जाए रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन उत्साह से भाग ले रहे हैं। प्रदेश के सभी अंचलों में आयोजित इन कैंपों में लोग सुगमता से पंजीयन करवाकर दस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। विभिन्न जिलों में बुधवार को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि ने इन कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पात्र लोगों को मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।

 

महंगाई राहत कैम्पों से 16447 परिवार हुए लाभान्वित - बाड़मेर

बाडमेर

वन एवं पयार्वरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं शिव विधायक श्री अमीन खां ने मंहगाई राहत कैंप का अवलोकन कर आमजन को राहत देने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने आमजन से इन कैम्पों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 16 हजार 447 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 71 एवं नगरीय वार्डो में 16 शिविर आयोजित किए गए।

 

दौसा

पंचायत समिति लालसोट की ग्राम पंचायत राजोली में चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करवाने वाले पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया।

 

जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महंगाई राहत  कैंपों में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

बारां

महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत तीन दिनों में 13 हजार 423 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 5 हजार 10 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया जिन्हें दस प्रमुख योजनाओं में 23 हजार 312 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। जिले में अब तक 61407 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया जा चुका है।

 

चित्तौड़गढ़

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल ने बुधवार को निंबाहेड़ा पंचायत समिति के गांव कारूंडा में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। कलक्टर श्री पोसवाल ने बताया की महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 55 हजार 349 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

 

गंगानगर 

विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों का नागरिक अधिकतम लाभ लें। गौड़ ने बुधवार को वार्ड नम्बर 3, 4, 5 के नागरिकों के लिये भरतनगर में स्थित रामनगर मंदिर में आयोजित कैम्पों का निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों के तहत 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 11 एवं नगरीय वार्डो में 11 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 78 हजार 011 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।

 

जोधपुर

नगर निगम महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कालीबेरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। महापौर ने महंगाई राहत कैंप में उपस्थितजनों से कैम्प का लाभ लेने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने में आगे आकर सहभागी बनने का आह्वान किया।

 

प्रतापगढ़

महंगाई राहत कैम्प में कुल 28 हजार 673 परिवारों का पंजीकरण हुआ। योजना के तहत मुख्यमंत्री गैस सैलेंडर योजना में 3621, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5089, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 5089, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2504, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2059, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 280, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1960, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 4371, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलु में 3055 व मुख्यमंत्री कृषि निःशुल्क बिजली योजना के तहत 645 लोग पंजीकृत हुए।

 

करौली में ग्राम पंचायत महू खास में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत विगत दो दिवस में जिले में 66 हजार 937 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया है।

 

धौलपुर

जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल नें बताया कि जिले में मंगलवार को आयोजित 52 मंहगाई राहत कैंपों में 10 हजार 817 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार 556 तथा शहरी क्षेत्रों में 4 हजार 663 व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।

 

राजसमन्द

महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को 8 हजार 245 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने ग्राम पंचायत केलवा में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। जिले में 52 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 32 एवं नगरीय वार्डों में 5 कैंप आयोजित किए गए।

 

सवाई माधोपुर

महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत तीसरे दिन 10 हजार 24 परिवारों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि बुधवार को दस जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 45 हजार 884 कार्डों का वितरण किया गया ।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बुधवार को ग्राम पंचायत सूरवाल भाडोती, खिरनी, जोलंदा एवं मलारना चौड़ में महंगाई राहत कैंपों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

 

भीलवाड़ा

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को शहर के तेजाजी चौक, बापू नगर सामुदायिक भवन, रमा विहार और पुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा।

 

अलवर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के गांव तूलेडा व पाला में आयोजित महंगाई राहत  कैंपों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। महंगाई राहत शिविर के दौरान मंत्री जूली ने कैम्प में उपस्थित महिलाओं, बुजुर्गो एवं युवाओं से संवाद किया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार को जिले में आधा दर्जन से ज्यादा महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान के तहत अब तक 3 लाख 14 हजार 351 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। डॉ. सोनी ने बताया कि जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप के तीसरे दिन 148 कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें 26 हजार 892 परिवारों को लाभान्वित कर 1 लाख 23 हजार 554 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।

»
जैसलमेर 

जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी ने बुधवार को देवीकोट में महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैम्प में आए लाभार्थियों को योजनाओं के अन्तर्गत दिए जा रहे लाभों की जानकारी भी प्रदान की। जिले में बुधवार को 36 महंगाई राहत कैम्पों के तहत 77 हजार 206 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए।

डूंगरपुर

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि बुधवार तक 87 हजार 314 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।  ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार 645 परिवारों को 72 हजार 919 तथा शहरी क्षेत्रों में 3 हजार 19 परिवारों को 14395 गारंटी कार्ड सौंपे गए हैं।

बूंदी में पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर मौके पर ही लाभान्वित किया।

इस अवसर पर आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि महंगाई को कम करने और लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा राहत कैंप लगाए जा रहे हैं।

झालावाड़

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में बुधवार को 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 8 एवं नगरीय वार्डों में 8 कैंप आयोजित किए गए। इनमें 8 हजार 791 लाभार्थियों ने महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए कुल 41 हजार 659 पंजीयन करवाए।

 

जालोर

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने बुधवार को नगर परिषद में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया।उन्होंने कैंप स्थल पर  व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया की बुधवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 1 लाख 69 हजार 665 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।

झुंझुनू

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले के काजड़ा, घरड़ाना एवं नरहड़ में चल रहे मंहगाई राहत कैम्पों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया।उन्होंने बताया की जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प के तीसरे दिन तक 146 कैम्पों में 40 हजार 706 परिवार लाभान्वित हुए। जिनको 1 लाख 75 हजार 906 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए।

हनुमानगढ़

जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में 49 स्थाई राहत कैंपों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 एवं नगरीय वार्डो में 8 अस्थाई राहत कैंप आयोजित किए गए जिसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढकर पंजीयन कराया।महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत अब तक कुल 1 लाख 85 हजार 500 पंजीयन किए गए।

कोटा

महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत तीसरे दिवस जिले में 33 हजार 204 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।मंहगाई राहत कैम्पों का बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया।जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि बुधवार को कोटा जिले में महंगाई राहत कैम्पों में स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 41 एवं नगरीय वार्डों में 42 शिविर आयोजित किए गए।इनमें 33 हजार 204 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।

टोंक में संभागीय आयुक्त अजमेर बीएल मेहरा ने बुधवार को जिले के टोडारायसिंह एवं देवली उपखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से  कैंप में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी गार्ड देकर लाभान्वित किया।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को जिले की देवली पंचायत समिति के ग्राम पोल्याड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया।

उदयपुर

खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने महंगाई राहत कैम्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपखण्ड नयागांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनबई, पाटीया, पहाडा एवं हर्षावाडा में आयोजित कैम्पों का निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डं वितरित किये।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैम्पों में विभिन्न योजनाओं के 95 हजार 961 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी करते हुए राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह गारंटी कार्ड जिले के 17 हजार 494 परिवारों को वितरित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित शहरी क्षेत्रों के 156 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 137 कैंप में 57 हजार 857 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 2 लाख 98 हजार 866 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए।

महंगाई राहत कैंपों का दूसरा दिन

चूरू

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को राजगढ उपखंड अधिकारी कार्यालय तथा हमीरवास बड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे स्थाई महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर सिहाग ने लाभार्थियों से संवाद कर कैंप की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया और योजनाओं की जानकारी दी। कैंप के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न योजनाओं में 66 हजार 786 रजिस्ट्रेशन किए गए।

 

सिरोही

मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा नें राज्य सरकार द्वारा सिलदर ग्राम पंचायत में लगाए गए कैंप में पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के परिपत्र बांटे।

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया की जिले मे कुल 48 कैंप आयोजित कर लाभांर्थियों को 10 योजनाओं के कुल 29 हजार 724 गारंन्टी कार्ड वितरित कर कुल 5 हजार 997 परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें शहरी क्षेत्र में 3 हजार 239 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार 758 रजिस्ट्रेशन किए गए।

नागौर

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि बुधवार को महंगाई राहत कैम्पों के तीसरे दिन 100 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में 147 राहत कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान जिले में 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 1 लाख 30 हजार 798 कार्डों का वितरण किया गया।

 

अजमेर

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बुधवार को संभाग में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन कर लाभार्थियों से मुलाकात की। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अंतर्गत बुधवार को जिले में 15 हजार 163 परिवारों को लाभ दिया गया।

 

बांसवाडा

जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने महंगाई राहत कैंपों व प्रशासन गांवों व शहरों के संग शिविरों के तहत बुधवार को बागीदौरा एवं आनन्दपुरी के ग्राम पंचायत फलवा में आयोजित कैंपों का अवलोकन किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे अधिक से अधिक लाभ लेने पर जोर दिया।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बुधवार को जिले के छोटी सरवन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत हरनाथपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करवाने वाले पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया।

जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैम्पों का किया निरीक्षण - जैसलमेर

 

सीकर

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में बुधवार को आयोजित महंगाई राहत कैंपों में 66 ग्रामीण व 35 नगरीय कैंपों में 64 हजार 447 परिवार लाभान्वित हुए, जिनमें ग्रामीण में 37 हजार 698 तथा नगरीय क्षेत्र में 26 हजार 749 परिवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कुल 2 लाख 88 हजार 033 गांरटी कार्ड वितरित किए गए हैं

Share This Article
Leave a comment