‘इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी’ में एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का शुभारंभ
जयपुर, 17 मई। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बुधवार को शास्त्री नगर स्थित ‘इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी’ में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का शुभारंभ किया।
मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के शुभारंभ से विमानन सुरक्षा क्षेत्र में लगे कार्मिकों एवं अन्य स्टाफ को विमानन सुरक्षा के विभिन्न आयामों में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इंस्टिट्यूट को विमानन सुरक्षा के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा।
इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी निदेशक दीपक भार्गव ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा विषयक पाठ्यक्रमों की कर्नाटक के बाद यह देश की द्वितीय प्रशिक्षण संस्थान है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, नई दिल्ली के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप गठित किया गया है।
इस अवसर पर महानिदेशक व राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस एस सेंगथिर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्स एंड बटालियन विशाल बंसल, महानिरीक्षक हिंगलाज दान, उपमहानिरीक्षक एवं अतिरिक्त निदेशक आरपी प्रदीप मोहन शर्मा, उपमहानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा ओम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।