ग्राम पंचायत पनावड़ा में महंगाई राहत शिविर आयोजित
बाड़मेर, 17 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
17 मई को जिले के ग्राम पंचायत पनावड़ा में पहला दिन महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आमजन सरकार की योजनाओं को लेकर काफी सजग दिखे और अपने कागजात के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर अपनी बारी के साथ योजनाओं की जानकारी के बारे में जागरूक दिखे।
आज के शिविर में मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण नजर आए साथ ही शिविर में आए आर्मचारियों को नेटवर्क की समस्या का सामना करते देखा गया।
शिविर का पहला दिन होने के कारण काफी सारे लोग पहुंच नहीं पाए पर यह शिविर आगामी 23 मई तक चलेगा जीससे काफी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।