जिले में हो जच्चा-बच्चा का पूर्ण टीकाकरण” पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से हुआ होटल कैलाश इन्टरनेशनल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बाड़मेर, 02 मई। चिकित्सा विभाग बाडमेर एवं डबलु.एच.ओ के द्वारा संयुक्त रूप से 01 मई को एक दिवसीय नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान संबंधी कार्यशाला का आयोजन होटल कैलाश इन्टरनेशनल में रखा गया।
प्रशिक्षण में डॉ.प्रीत मोहिन्दर सिंह जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का मूल उद्देश्य जिले में प्रत्येक गांव से लेकर ढाणी तक माता व शिशु को वैक्सीन प्रतिरोधी टीकों द्वारा शत्-प्रतिशत टीकाकरण किया जायें साथ ही प्रत्येक ए०एन०एम द्वारा गांव एवं ढाणी चार माइक्रोप्लान तैयार किया जाये जिससे जिले का कोई भी बच्चा अप्रतिरक्षित ना रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने अंतिम छोर पर कार्यरत हैल्थ सुपरवाईजर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारी को पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किये जाने पर बल दिया। इस दौरान डॉ. हरेन्द्र भाखर द्वारा जिले में परिवार नियोजन एवं नसबंदी संबंधी राज्य सरकार की योजना के बारे में आमजन को जागरूक व प्रेरित करने हेतु ब्लॉक स्तर के अधिकारीयों को
निर्देश प्रदान किये।
बढ़ती गौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु समय रहते एस.ओ.पी अनुसार कार्य किये जाने के बारे में डॉ.पी.सी. दीपन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर द्वारा कार्यशाला में कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।
डब्लू.एच.ओ के एस.एम.ओ डॉ पंकज सुधार द्वारा उक्त कार्यशाला में मिजल्स रूबैला
टीकाकरण एवं इसके उन्मूलन के साथ आगामी उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश, एएसओ अशोक कुमार गौड, एफ.एम. आरआई विक्रम सिंह सांदु आदि अधिकारी मौजूद रहे।