नहरबंदी को लेकर जोधपुर के मुख्य अभियंता (परियोजना) पहुँचे बाड़मेर,
ली अधिकारियों की बैठक
बाड़मेर। गुरुवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (परियोजना) जोधपुर एवं नहरबंदी के लिए राज्य के नोडल अधिकारी नीरज माथुर माहव द्वारा बाड़मेर शहर में जीरो पॉइंट पर स्थित परियोजना वृत्त बाड़मेर कार्यालय में बाड़मेर लिफ्ट एवं नर्मदा परियोजना के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक ली गई। बैठक में बाड़मेर जिले में चल रहे जल जीवन मिशन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गये की हर घर जल कनेक्शन जारी करने में अधिक तेज़ी लावें एवं सभी कार्यों को तय समय सीमा अवधि में ही पूर्ण किये जाने के प्रयास किये जाएँ।
साथ ही इंदिरा गांधी नहर तथा नर्मदा नहर की बंदी के दौरान पानी के समुचित भंडारण की सुनिश्चितता करने के साथ जल वितरण की मिव्ययातापूर्ण किये जाने बाबत सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जुगल किशोर करवा बाड़मेर, लिफ्ट परियोजना के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, अधिशाषी अभियांतागण रोशन लाल माथुर, पवन परिहार, महेश शर्मा तथा नर्मदा प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता सोनाराम बेनीवाल, अधिशाषी अभियंता हुकमाराम प्रजापत, रामकिशोर यादव एवं सहायक अभियंता मयंक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।