परिंडा लगाओ अभियान के तहत गांवों में लगाए गए परिंडे
बाड़मेर। थार मरुस्थल में लगातार बढ़ते तापमान की वजह से बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिंडे पिछले दो महीनों से जिले भर में परिंडा लगाओ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में यह अभियान बाड़मेर शहर में चल रहा, शहर में जगह जगह इस अभियान के तहत कुलदीप रमेश कड़ेला टीम मय द्वारा परिंडे लगाए जा रहे हे। यह अभियान ग्रामीण इलाकों में शुरू कर दिया गया।
जिसका शुभारंभ रविवार को धनाऊ निवासी युवा गोगाराम सुमरा द्वारा की गई।
यह अभियान धनाऊ, मेहरानगढ़, चोहटन, रामदेवरीया, बाड़मेर आगोर, गुड़ामालानी आदि क्षेत्रों में लगाए गए। यह अभियान दो महीने तक जारी रहेगा।