बायतु में ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ विभिन्न आयाम स्थापित किए गए : हरीश चौधरी – बाड़मेर

– विधायक चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व जसनाथ धाम होलोनी में विधायक कोटे से निर्मित जसनाथ गार्डन की चार दीवारी का लोकार्पण किया।

बायतु में ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ विभिन्न आयाम स्थापित किए गए : हरीश चौधरी - बाड़मेरबाड़मेर/बायतु। रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के द्वारा जसनाथ धाम होलोनी में विधायक कोटे से निर्मित जसनाथ गार्डन की चार दीवारी का लोकार्पण हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरीश चौधरी ने शिलालेख का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात विधायक चौधरी ने ग्राम पंचायत चीबी के होलाणी में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा के बिना कोई भी समाज और देश आगे नही बढ़ सकता इसलिए उपस्थित हमारे बायतु परिवार के सभी लोगो से शिक्षा के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी से लेकर आज से चार साल पूर्व बायतु की जनता ने ज़ब मुझे विधायक बनाया उस समय गिड़ा पंचायत समिति में 23 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थे अब इस कार्यकाल में 28 नए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कर्मोन्नत करवाया गया। जिससे अब गिड़ा पंचायत समिति में कुल 51 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित किये जा रहे है।

बायतु में ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ विभिन्न आयाम स्थापित किए गएविधायक हरीश चौधरी ने कहा :- 

‘ शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित किए गए जो अब एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। ’

बायतु में ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ विभिन्न आयाम स्थापित किए गए : हरीश चौधरी - बाड़मेरइस दौरान गिड़ा पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, एसीबीइओ सतीश कुमार लेगा, उप प्रधान शंकर लाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड़्डा, पूर्व उप प्रधान टिकमाराम लेगा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व साधू संत मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment