बायतु में 10 करोड़ की 14 नॉन पेचेबल सड़कें स्वीकृत – बायतु विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर

विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु में 10 करोड़ की 14 नॉन पेचेबल सड़कें स्वीकृत।

बाड़मेर/बायतु। पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 59.5 किलोमीटर लम्बी 14 नॉन पेचेबल सड़कें स्वीकृत की है।

इन सड़कों की हुई स्वीकृति :-

पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि नॉन पेचेबल स्कीम के तहत कवास बायतु सड़क से चवा वाया माडपुरा बरवाला डाबली सरा सड़क- 2 किलोमीटर, नेशनल हाइवे- 112 से मीठीया तला सड़क- 3 किलोमीटर, नेशनल हाइवे- 112 से भादुओ की ढाणी सड़क- 3.5 किलोमीटर, बायतु भीमजी से नाइयों की ढाणी वाया गेहूँवाला 3.250 किलोमीटर, नेशनल हाइवे- 25 साजियाली, परेऊ, हीरा की ढाणी- 3 .250 किलोमीटर, शहर से रतेऊ वाया दीपाणियों की ढाणी- 4 किलोमीटर, सवाऊ पदम सिंह खोखसर से सऊओ का वास (रूपा सर) 4 किलोमीटर, पचपदरा पाटोदी से इकदानी 4 किलोमीटर, माडपुरा बलाऊ जाटी 5 किलोमीटर, छीतर का पार से चौखला 5 किलोमीटर, रिछोली से चंपा बेरी 6 किलोमीटर, पुराना गांव बायतु पनजी लाधाणियों की ढाणी 6.500 किलोमीटर, गिङा से सिसोदिया का पाना 6.700 किलोमीटर, सोहङा से मेघवालों की ढाणी 7.500 किलोमीटर।

उन्होंने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़कों के कार्यो की प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब विभाग निविदा जारी की कार्य को अविलंब शुरू कर सकेगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment