मंहगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन पंजीयन करवाकर योजनाओं का लाभ लें : चौधरी
बाड़मेर/बायतु। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लापला में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने लाभार्थियों को राज्य सरकार के गारंटी कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर के साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांव के संग अभियान भी चलाया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं।
विधायक हरीश चौधरी ने योजनाओं के बढ़े हुए लाभ लेने के लिए री- रजिस्ट्रेशन कराने पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपकर बधाई दी। साथ ही पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए । उन्होंने प्रशासन गाँवो के संग शिविर का अवलोकन किया व शिविर में लगाये गए विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली। इससे पहले पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बायतु पनजी स्थित आपणी ढाणी पर आमजन से मुलाक़ात की तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया।