विकसित भारत संकल्प यात्रा: नगर परिषद क्षेत्र में भी शिविर आयोजित, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

आज भादरेश, देदूसर एवं दूधू में लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 28 दिसम्बर।विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैनो का ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ अब शहरी इलाकों में भी जोरदार स्वागत किया जा रहा है। पंचायतों समेत जिला मुख्यालय पर हनुमानजी का मंदिर और शास्त्री नगर में भी गुरुवार को शिविर लगाए गए।
जिला मुख्यालय पर शास्त्री नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का गुरूवार साय जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने निरीक्षण किया। इस दौरान युवा समाजसेवी दीपक कड़वासरा भी मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुॅचाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

»

उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। साथ ही शिविरों में समुचित व्यवस्थाएं बनाये रखें। जिले में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्डधारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करने, उपखण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वे के माध्यम से केवाईसी पेंडिंग के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, विद्युत, बैंक, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी, राजीविका, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते निर्देश दिए कि अधिकाधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।

जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, राजीविका, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, खेलो इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, नमो ड्रोन दीदी योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम प्रणाम योजना, मुद्रा लोन योजना आदि की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान युवा समाजसेवी दीपक कड़वासरा, नगर परिषद आयुक्त विजय पाल सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शहरी अभियान के तहत बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को वार्ड संख्या 01 से 06 व 31 से 35 तथा 49 से 55 के लिए राजकीय महात्मा गांधी सीनियर माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ तथा वार्ड संख्या 36 व 42 से 48 के लिए सैनिक विश्राम गृह, इन्द्रा कॉलोनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

»

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिमि में ग्राम पंचायत चूली व भादरेश, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिमि में ग्राम पंचायत सरनू चिमनजी व सरनू पनजी, शिव पंचायत समिमि में ग्राम पंचायत नेगरड़ा व झाफलीकला, गडरारोड़ पंचायत समिति में ग्राम पंचायत खुडाणी व मगरा, चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत देदूसर व बावड़ीकला तथा धोरीमन्ना पंचायत समिमि में ग्राम पंचायत दूधू व भलीसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित होगे।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों तथा बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं का पूरा लाभ उठावें।

Share This Article
Leave a comment