बाड़मेर/बालोतरा/बायतु। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शनिवार को ग्राम पंचायत बोडवा मुख्यालय पर आयोजन किया गया।इस दौरान जोगाराम मूंढ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प शिविर में अधिक से अधिक लाभान्वित करने की बात कही। वही इसके साथ ही चैनाराम कड़वासरा ने आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही तथा कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो योजनाए चलाई जा रही है जिसको आमजन को लाभांवित करने की बात कही।
इस दौरान हिमथाराम खोथ ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि लाभान्वित महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने की बात कही। इस दौरान चैनाराम कड़वासरा, कुम्भसिह सउ, जोगाराम मूंढ, गणेश शर्मा, भैराराम शर्मा, तिलोक चंद चौधरी, बोडवा सरपंच प्रतिनिधि चैनाराम गोदारा सहित प्रशासनिक अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
घमण्डा राम परिहार