जोधपुर। शहर में पेयजल सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग जल प्रबंधन में जुटा हुआ है। गर्मियों में क्लोजर को लेकर जलदाय विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसके चलते शहर में 9 जनवरी को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। शहर के सभी फिल्टर हाउस से जलापूर्ति बंद रहेगी।
जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 9 जनवरी को होने वाली पानी की सप्लाई 10 जनवरी को तथा 10 जनवरी को होने वाली सप्लाई 11 जनवरी को की जाएगी।
दरअसल गर्मियों में इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर लिया जाना है। ऐसे में पानी के स्टोरेज व फिल्टर प्लांट पंप हाउस की पाइपलाइनो के रखरखाव का कार्य किया जाना है। फिल्टर प्लांट की सफाई और अन्य आवश्यक कार्यों के चलते जोधपुर शहर के सभी फिल्टर हाउस से 9 जनवरी को संबंधित क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र, सरस्वती नगर और कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास के क्षेत्रों में 9 जनवरी को सुबह 10 बजे तक कि जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी। इन क्षेत्रों में 10 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 11 जनवरी को एवं 11 जनवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 12 जनवरी को होगी।