बाड़मेर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना मजदूरों की आर्थिक उन्नति का प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का बेहतर प्रयास है बडेरा ने बताया कि मोची, दर्जी, लोहार, सुथार, मालाकार( फुल बनाने वाले), कारीगर( राज मिस्त्री), नाविक, सुनार, टोकरी बनाने वाले, पत्थर की घड़ाई वाले , बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता, कुम्हार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मूर्तिकार, बाल काटने वाले, कपड़ों की धुलाई करने वाले ,इत्यादि प्रकार का काम करने वालों को अपना पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठाना चाहिए।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत होने के बाद पांच से पंद्रह दिन तक की ट्रेनिंग दी जाएगी और प्रत्येक ट्रेनिंग लेने वाले को प्रति दिन पांच सौ रुपए दिए जाएंगे और ट्रेनिंग के बाद पंद्रह हजार रुपए की सहायता औजार खरीदने वास्ते दी जायेगी।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में प्रधान मंत्री ने ट्रेनिंग के बाद जारी प्रमाण पत्र के बाद एक लाख रुपए की राशि काम करने के लिए पांच प्रतिशत ब्याज पर दी जाएगी जिसे 18 महीने में भरने के बाद दो लाख की और राशि का लोन पांच प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा और इस तरह देश के करोड़ों लोगों को आगे बढ़कर देश की मुख्य धारा में शामिल करने का भारत सरकार ने ऐतिहासिक अवसर प्रदान किया है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि सभी कामगार मिस्त्री, सुथार, लोहार, सुनार, पत्थर तराशने और पत्थर तोड़ने वालों के अलावा फूल माला और खिलोने बनाने वाले सभी काम करने वालों को अपना पंजीयन करवाकर प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।