जैसलमेर। हैंडबॉल अकादमी के मोहित, संजय वर्मा एवं दीपक प्रजापत कर रहे हैं राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व
भारतीय हैंडबॉल महासंघ एवं राजस्थान हैंडबॉल संग के संयुक्त तत्वाधान में 46 वी जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप बालक वर्ग का आयोजन दिनांक 9 से 13 जनवरी 2024 तक श्री महावीर जी करौली में किया जा रहा है।
राजस्थान टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार को 46–43 गोल से पराजित कर किया सेमीफाइनल में प्रवेश जिला खेल अधिकारी एवं प्रभारी खेल अकादमी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा संचालित जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं एवं जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता श्री महावीर जी करौली में राजस्थान टीम ने असम को 38 –13 छत्तीसगढ़ को 44–17 एवं प्री क्वार्टर फाइनल में मणिपुर को 29–9 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में बिहार को 46–43 के अंतर से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जिसमें राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए अकादमी के खिलाड़ी मोहित, दीपक प्रजापत एवं संजय वर्मा का शानदार खेल प्रदर्शन रहा एवं हाल ही हिसार हरियाणा में आयोजित 19 वर्ष स्कूली नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में अकादमी के चार खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर राजस्थान टीम को कांस्य पदक दिलाने में मेहती भूमिका निभाई एवं अब जूनियर नेशनल में भी राजस्थान की टीम पदक प्राप्त करने की प्रबल दावेदार है।