बाड़मेर/बायतु। शनिवार को जिला परिषद् सदस्या मनीषा मेघवाल और काजरी के तकनीकी अधिकारी गोविंद परिहार द्वारा आईजी एग्रो एण्ड गोट फॉर्म झाक पर विजिट किया गया। राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत किसानों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला परिषद सदस्या मनीषा मेघवाल ने बकरी पालन को सुनहरा भविष्य बताया। काजरी के तकनीकी अधिकारी गोविंद परिहार ने बकरियों हेतु किस तरह के पौधे लगाकर बकरियों के चारे हेतु मदद ले सकते हैं इस संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
विजिट में उपस्थित रोहन परिहार, प्रकाशचंद भूरट उपस्थित थे।
आईजी एग्रो एण्ड गोट फॉर्म के निदेशक डॉ देवाराम पंवार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के सभी पहलुओं के बारे में चर्चा की गई। गोरतलब हैं की यह फार्म हाउस एनएलएम परियोजना के तहत राजस्थान का द्वितीय और बाड़मेर जिले का प्रथम चयनित गोट फार्म हैं।