बाड़मेर। बायतु की वर्षा जाखड़ का जिले की तीन लड़कियों का चयन राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट में हुआ है। तीनों 11 जनवरी से अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली नेशनल टूर्नामेंट में खलेंगी। इससे पहले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शिविर भी करवाए जा रहे हैं।
राष्ट्रिय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट में 3 बेटियों का चयन: सीएम, पूर्व सीएम सहित नेताओं ने दी बधाई
एक खिलाड़ी खोथो की ढाणी बायतु की वर्षा जाखड़, दूसरी खिलाड़ी कमला शहीद प्रेमसिंह स्कूल और तीसरी खिलाड़ी अनिता गोस्वामी साथूनी स्कूल इलाके की है। राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 टीम में चयन होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। वहीं परिजनों और गांवों में खुशी का माहौल है
राजस्थान की लाडली ने बढ़ाया वीर भूमि का गौरव !
बायतु के छोटे से गांव खोथो की ढाणी की प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ जी ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।
भजनलाल शर्मा ने X प्लेटफार्म पर लिखा-
सीएम और पूर्व सीएम ने किया सोशल मीडिया पर दी बधाई, राजस्थान की लाडली ने बढ़ाया वीर भूमि का गौरव, बायतु के छोटे से गांव खोथो की ढाणी की प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।
पेज देखने के लिए यह क्लिक करो – भजन लाल बीजेपी
बिटिया वर्षा द्वारा अनेक संघर्षों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करना अभिनंदनीय व प्रेरणास्पद है, वह असंख्य खिलाड़ियों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। आपको हृदयतल से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं। आप इसी तरह प्रदेश व देश का मानवर्धन करती रहें।
पूर्व सीएम वसुधरा राजे ने लिखा :-
सुखद खबर ! खोथो की ढाणी, बायतु (बालोतरा ) निवासी प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन का समाचार सुन गर्व हुआ। हमारी बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा रही है, नारी शक्ति का परिचय दे रही हैं। उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
पेज देखने के लिए यह क्लिक करो – वसुधरा राजे