बाड़मेर, 05 जनवरी। जिले के गडरारोड़ उपखण्ड के अधिन 33 केवी गिराब जीएसएस पर दूसरा अधिक क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर उसकी क्षमता वृद्धि कर वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या का समाधान किया गया। इस सब स्टेशन पर अब 10 एमवीए की क्षमता हो गई हैं। इससे इस सब स्टेशन से जुड़ गांव-ढ़ाणियों के सैकड़ों घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को गर्मी और रबी के मौसम में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी एवं वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गडरारोड़ उपखण्ड के अन्तर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन गिराब पर पूर्व में 5 एमवीए क्षमता का एक एवं 3.15 एमवीए का एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित था, परन्तु उपभोक्ताओ की संख्या एवं कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत भार बढ़ने से स्थानीय ग्रामीणों व किसानों द्वारा वोल्टेज के साथ-साथ ट्रिपिंग की समस्या बताई गई थी जिस पर सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए भेजा गया था, जिसके स्वीकृत कराई गई। रबी की सीजन में कृषि भार बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या आ रही थी।
इस पर निगम प्रबंधन से बात कर 5 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर मंगवाया गया जिसे गुरूवार को कनिष्ठ अभियंता गौरव मीणा मय तकनीकी कर्मचारियों की टीम द्वारा स्थापित किया गया। अब सब स्टेशन पर पांच एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित रहेगे। क्षमता वृद्धि होने से गिराब से जुड़े चेतरोड़ी, खबड़ाला, रतरेड़ी, बंधड़ा, तुड़बी, आसाड़ा सिंधियान व गिराब के 450 कृषि उपभोक्ता व 3500 घरेलू,1623 अघरेलू एवं 92 पीएचईडी उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी।