बाडमेर,10 जनवरी। संचार क्रांति से हमारे दैनिक जीवन में अनेक सुविधाओं के साथ चुनौतियों का समावेश भी होता जा रहा है जिससे साइबर व आर्थिक अपराध के कई उदाहरण सामने आ रहे हैं लैंगिक समानता को समर्पित प्रोजेक्ट भरोसा में साइबर व आर्थिक अपराध के रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रमों के तहत पोस्ट का विमोचन जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित केयर्न आँयल और गैस वेदांता लिमिटेड के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर संध्या ठाकुर, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश पचौरी, टीम बाड़मेर से सुरेश जाटोल व शुभम संस्थान के प्रबंधक मुकेश व्यास की उपस्थिति में बुधवार प्रातः जिलाधीश कार्यालय में किया गया।
शुभम संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी वंदना गुप्ता ने बताया प्रोजेक्ट भरोसा के तहत लैंगिक रूढ़िवादिता व संवेदनशीलता के पश्चात इन दिनों साइबर व आर्थिक अपराध विषय आधारित कार्यक्रमों का आयोजन केयर्न ऑयल ऐंड गैस वेदांता लिमिटेड के सहयोग से संचालित किये जा रहे हैं। जिलाधीश बाड़मेर की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन के पश्चात सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किये जाएंगे आम जन को जागृत करने के साथ आपातकाल हेतु आवश्यक टोल फ्री नंबर भी बताए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि केयर्न वेदांता की यह पहला निश्चित रूप से आर्थिक अपराधों को रोकने में सहायक होगी सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया आगामी दिनों में प्रोजेक्ट भरोसा के तहत कार्यक्रमों के साथ विशाल मेले का आयोजन कर जन समूह को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।