बाड़मेर। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में गुरुवार को दूसरे दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद में फॉलोअप कैम्प संचालित रहा। कैम्प मे प्रधानमंत्री आवास योजना के नए आवेदन लिए गए,विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना के रजिस्ट्रेशन किए गए व मेडिकल विभाग द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड का कार्य साथ ही आधार अपडेट का कार्य किया जा रहा हे।
कैम्प मे शिशु का पहला आधार कार्मिक ईश्वर जांगिड़ द्वारा बनाया गया।
आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वह इसका लाभ हर व्यक्ति को मिले। शिविर तीन दिवसीय चलाया जाएगा जिसका आखिरी कैम्प आज रहेगा, कैम्प में आए लोगो से अपील की आप सभी इस योजनाओं का लाभ जरूर लेवे ।
अधिशाषी अभियंता योगेश कुमावत ने बताया की, शिविर के मध्यम से दूसरे दिन भी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा हे।
परिषद में विकसित भारत कैम्प में अधिशाषी अभियंता योगेश कुमावत, सहायक अभियंता पुरखाराम वर्ण, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विशानचंद घारू, सेजाद खोकर, हरखाराम माली, एनयूएलएम से गोतम, अरुण घारू समेत शुबदान, पारस गौड, परमवीर कड़ेला, दलपत बालवा, रणवीर सियोल आदि कार्मिक मौजूद रहे।