जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में जिला पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना सांगड़ द्वारा अवैध मादक पदार्थ 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर जब्त।
ज्ञात रहे कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार, राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना में आज दिनांक 07.01.2024 को माणकराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ मय जाब्ता द्वारा दौराने नाकाबंदी मुल्जिम पदमाराम पुत्र देराजराम जाति जाट उम्र 44 साल पैशा खेती निवासी राईकों की ढाणी कगाउ पुलिस थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर आरजे 04 जीए 9214 को जब्त किया गया।
मुल्जिम को बाद पूछताछ गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड़ में प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम :- पदमाराम पुत्र देराजराम जाति जाट उम्र 44 साल पैशा खेती निवासी राईकों की ढाणी कगाऊ पुलिस थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर।